सरायकेला: चौका थाना क्षेत्र के रुगड़ी गांव में किराए के घर में रहने वाले प्रीतम बंसयार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्रीतम की प्रेमिका पूर्णिमा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि मृतक प्रीतम बंसरयार अपनी प्रेमिका के साथ चौका थाना क्षेत्र के रुगड़ी में एक किराए के मकान में रहता था. यहां दोनों एक साथ मजदूरी का काम किया करते थे.
शादीशुदा प्रेमिका के साथ प्रेमी ने बैठकर पी शराब, हुआ विवाद तो गर्लफ्रेंड ने कर दी हत्या - Jharkhand news
सरायकेला पुलिस ने 11 मार्च को हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![शादीशुदा प्रेमिका के साथ प्रेमी ने बैठकर पी शराब, हुआ विवाद तो गर्लफ्रेंड ने कर दी हत्या police arrested girlfriend for murder of her lover In Seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14713457-266-14713457-1647087029342.jpg)
ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में शादी को लेकर हुए विवाद में हत्या, आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटकाया
सरायकेला पुलिस ने प्रीतम बंसयार हत्याकांड का खुलास कर दिया है. पुलिस के अनुसार प्रीतम बंसरयार अपनी प्रेमिका के साथ चौका थाना क्षेत्र के रुगड़ी में एक किराए के मकान में रहता था. दोनों को बीच अक्सर झगड़ा होता था. 11 मार्च की रात दोनों ने शराब पी और फिर आपस में झगड़ा करने लगे. जिसके बाद पूर्णिमा देवी ने गुस्से में तेजधार हथियार से मारकर प्रीतम की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी महिला पूर्णिमा देवी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि प्रीतम बंसरयार ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तुता गांव का रहने वाला था. जबकि उसकी प्रेमिका देवी भी इचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पातपुर की रहने वाली है और शादीशुदा है.