सरायकेला:जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही नीमडीह थाना इलाके में एक कारोबारी से लूटे गए रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस लूटकांड का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. वहीं जिला पुलिस में इनके पास के लूटे गए एक लाख अस्सी हजार में से एक लाख पैंसठ हजार रूपए, दो मोबाईल फोन और एक बाइक भी बरामद किया है.
10 जनवरी की है घटना
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का खुलासा करते हुए सरायकेला के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि घटना 10 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम थाना के पहाड़पुर निवासी भीष्म नाथ महतो ने नीमडीह थाना में सूचना दी थी कि बोड़ाम होते हुए पुरुलिया के बलरामपुर सामान खरीदने जाने के क्रम में धोबो डुंगरी के समीप अपराधियों ने उनसे एक लाख अस्सती हजार रुपये लूट लिए. इधर घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया और संदिग्ग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई. इसी क्रम में लूट में शामिल चार अपराधियों को दबोचने में पुलिस को कामयाबी मिली.