झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकेशन ट्रैक से परेशान साइबर अपपराधी ने किया सरेंडर, पुलिस ने रिमांड पर लिया - cyber criminal arrested

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर ठगी करने वाले अपराधी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. दरअसल एक मामले में पुलिस लगातार अपराधी के लोकेशन ट्रैक कर रही थी. जिससे परेशान होकर उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

साइबर अपराधी ने किया सरेंडर

By

Published : Apr 27, 2019, 7:28 PM IST

सरायकेला जिले के आदित्यपुर पुलिस ने एक साइबर ठग को रिमांड पर लिया है. जिसके द्वारा एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लाखों रुपए के ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस फिलहाल मामलें में सख्ती से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

साइबर अपराधी ने किया सरेंडर

पुलिस ने शातिर साइबर ठग सिकंदर पॉल को शनिवार को गिरफ्तार कर ली है. बताया जा रहा कि अपराधी गढ़वा का रहने वाला है. इस ठग ने तकरीबन एक साल पूर्व एसबीआई आईआईटी ब्रांच के उपभोक्ता श्याम बिहारी प्रसाद नामक व्यक्ति के एटीएम कार्ड का क्लोनिंग कर जनवरी 2018 में 1लाख 20 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था.

पुलिस द्वारा लगातार इस शातिर ठग के पहचान के बाद लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने ठग की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. जिससे दबाव में आकर साइबर ठग ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

इधर, आरोपी ठग के सरेंडर किए जाने के बाद पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत पर लिया है, और आगे मामले से संबंधित पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस का मानना है कि इस शातिर ठग से अन्य मामलों के भी सुराग मिलने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details