झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का फरार शातिर गिरफ्तार, प्रोफेशनल तरीके से करता था चोरी

सरायकेला पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी अजित महली उर्फ जीतलाल महली को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इससे पहले भी बाइक चोरी मामले के आरोप में जेल जा चुका है.

Police arrested bike thief in seraikela
अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का फरार शातिर गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2021, 1:59 PM IST

सरायकेला: पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी अजित महली उर्फ जीतलाल महली को कुचाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुचाई थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी घटनाओं को अंजाम देकर आरोपी फरार चल रहा था.

देखें पूरी खबर
गिरफ्तार बाइक चोर लगातार ग्रामीण इलाकों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इधर, बढ़ते चोरी के मामलों की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने बाइक चोरी के आरोपी जीतलाल महली को चोरी की 3 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची जिले का रहने वाला है.प्रोफेशनल तरीके से करता था चोरी

सरायकेला थाने में सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे ने बताया कि शातिर अपराधी जीतलाल महली प्रोफेशनल तरीके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था, जिसके बाद चुराई गई बाइक को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में बेच दिया करता था. आरोपी ने सरायकेला के चौका, कुचाई समेत पूर्वी सिंहभूम में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूर्व में भी बाइक चोरी मामले के आरोप में जेल जा चुका है. बताया जाता है कि आरोपी फिलहाल जेल से छूटने के बाद एक बार फिर बाइक चोरी के धंधे में सक्रिय हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details