सरायकेला: पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी अजित महली उर्फ जीतलाल महली को कुचाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुचाई थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी घटनाओं को अंजाम देकर आरोपी फरार चल रहा था.
सरायकेला: अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का फरार शातिर गिरफ्तार, प्रोफेशनल तरीके से करता था चोरी
सरायकेला पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी अजित महली उर्फ जीतलाल महली को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इससे पहले भी बाइक चोरी मामले के आरोप में जेल जा चुका है.
सरायकेला थाने में सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे ने बताया कि शातिर अपराधी जीतलाल महली प्रोफेशनल तरीके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था, जिसके बाद चुराई गई बाइक को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में बेच दिया करता था. आरोपी ने सरायकेला के चौका, कुचाई समेत पूर्वी सिंहभूम में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूर्व में भी बाइक चोरी मामले के आरोप में जेल जा चुका है. बताया जाता है कि आरोपी फिलहाल जेल से छूटने के बाद एक बार फिर बाइक चोरी के धंधे में सक्रिय हो गया था.