सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर पुलिस ने लूटकांड में बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने कुछ दिनों पहले वीडियोग्राफर से लूट मामले का खुलासा करते हुए लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लूटकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि विगत 17 मई की देर रात एक शादी समारोह से वीडियोग्राफी कर लौट रहे सुबोध पोद्दार नामक व्यक्ति से स्थानीय आरआईटी मोड़ के पास पहले से घात लगाए चार नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-चतरा लोकसभा सीट पर मुकाबला है दिलचस्प, महागठबंधन में भी यहां पड़ी है…
जहां इन अपराधियों ने वीडियोग्राफर से वीडियो कैमरा, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल की लूट की थी. घटना के बाद पीड़ित सुबोध पोद्दार ने स्थानीय थाने में लूटकांड की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाकर लूटकांड में शामिल सभी चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
महंगे शौक के कारण युवक कर रहे थे लूटपाट
पुलिस ने जांच के क्रम में इस बात का भी खुलासा किया है कि लूटकांड की घटना में शामिल सभी युवक कम उम्र के हैं. इनके महंगे शौक के कारण इन्हें पैसों की जरूरत पड़ती थी, जिसके कारण इन्होंने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, इस लूटकांड का मुख्य सरगना गोपाल दास है जो कि पहले भी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुका है.