झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: सामूहिक दुष्कर्म के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सरायकेला में सामूहिक बलात्कार

सरायकेला में कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत फॉरेस्ट डिपो के पीछे 21 अप्रैल को युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड रहने वाले युवती के प्रेमी महमूद अंसारी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर सामूहिक दुष्कर्म में शामिल अन्य तीन युवक अभिषेक मिश्रा, अरमान खान और विजय मुखी को भी गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested 4 accused of gang rape in seraikela
सामूहिक दुष्कर्म के 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 10:37 PM IST

सरायकेला:कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत फॉरेस्ट डिपो के पीछे 21 अप्रैल को युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में शामिल युवती के प्रेमी समेत अन्य तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

ये भी पढ़ें-गढ़वाः लॉकडाउन के नियमों की उड़ी धज्जियां, बाजार में उमड़ी भीड़

मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि 21 अप्रैल को युवती अपनी मां के साथ कांड्रा थाना पहुंची और अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए विशेष छापेमारी दल का गठन किया. पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड रहने वाले युवती के प्रेमी महमूद अंसारी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर सामूहिक दुष्कर्म में शामिल अन्य तीन युवक अभिषेक मिश्रा, अरमान खान और विजय मुखी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने गिरफ्तार सभी आरोपियों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि युवती 21 अप्रैल को फॉरेस्ट डिपो के पीछे अपने प्रेमी महमूद अंसारी के बुलाए जाने पर उससे मिलने पहुंची थी. इस दौरान पूर्व नियोजित साजिश के तहत महमूद अंसारी के साथ उसके तीन अन्य दोस्त भी वहां मौजूद थे, सभी ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details