सरायकेला: जिले के सदर थाना अंतर्गत कोलबड़ीया गांव के पास पुल के नीचे गला काटकर व्यक्ति के हत्या की गयी थी. इस मामले खुलासा जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर दिया. जिला पुलिस ने हत्या के कारणों का जो खुलासा किया गया है. वह बेहद चौकाने वाला है. व्यक्ति बागुन सोय की हत्या ओझा गुणी और तांत्रिक हनुमान सिक्के को लेकर की गई थी.
क्या है पूरा मामला
बीते 25 मई को सरायकेला और राजनगर थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित कोलबड़ीया खरकई नदी पुल के नीचे से एक व्यक्ति का गला कटा शव नदी में बरामद किया गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की. जिसके बाद मृतक की पहचान आदित्यपुर थाना निवासी बागुन सोय के रूप में की गई थी.
जो एक दिन पूर्व ही अपने घर से निकला था इधर पुलिस अनुसंधान के क्रम में इस बात का खुलासा हुआ कि मृत व्यक्ति की हत्या तांत्रिक से संबंधित हनुमान सिक्के को लेकर की गई है. बताया जाता है कि मृत बागुन सोय के पास दो हनुमान सिक्के थे. जिसकी कीमत तांत्रिक और ओझा गुणी लाखों मे आंकते हैं. इसी सिक्के को जबरन प्राप्त करने के लिए हनुमान सिक्के में शक्तियां प्रदान करने के उद्देश्य से ओझा लक्ष्मण लोहार द्वारा पूजा पाठ का आयोजन किया गया और जबरन मृतक के सिक्के को हासिल करने के उद्देश्य से लोहे के फरसे से गर्दन पर वार कर व्यक्ति की हत्या कर दी गई.
तीन लोग हुए गिरफ्तार