सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने अपने ही जीजा की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी जीतू नायक है. जिसने अपने जीजा के हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी थी कि वो हर दिन उसकी बहन को शराब के नशे में मारता पीटता और परेशान करता था.
बहन को जीजा करता था परेशान, साले ने पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - seraikela
17 सितंबर 2018 को पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित खरकाई नदी के किनारे से जख्मी एक व्यक्ति को बरामद किया था. जिसकी बाद में मौत हो गई थी. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि हत्या उसके साले जीतू नायक ने की थी.
जानकारी देती पुलिस
17 सितंबर 2018 को पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित खरकाई नदी के किनारे से जख्मी एक व्यक्ति को बरामद किया था. जिसकी बाद में मौत हो गई थी. पुलिस अनुसंधान में मृत व्यक्ति की पहचान सपन नामता के रूप में की गई थी.
जिसके बाद में पता चला था कि मृत व्यक्ति की हत्या उसके साले जीतू नायक ने की थी. इधर, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी हत्यारे जीतू नायक को गिरफ्तार कर लिया है.