सरायकेला: यह एक अति नक्सल प्रभावित जिला है. कई नक्सली घटनाओं ने जिले को राष्ट्रीय सुर्खियों में लाया है. जिले में मुख्य रूप से कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता लंबे समय से सक्रिय है, जो लगातार जिले में नक्सल वारदातों को अंजाम देता आया है. हाल के दिनों में भले ही नक्सल वारदातों में कमी आई है. नक्सली संगठन रह रह कर अपनी गतिविधि भी तेज करते हैं.
इसी कड़ी में इन दिनों नक्सल प्रभावित दलमा क्षेत्र में नक्सली संगठनों की गतिविधियां बढ़ी हैं. जिसके बाद सीआरपीएफ, जिला पुलिस और झारखंड जगुआर टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन लगातार चला रही है. सरायकेला जिला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई है कि हाल ही के दिनों में दलमा क्षेत्र में नक्सली संगठनों ने फिर से गतिविधि बढ़ा दी है.