सरायकेला: झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने नए टेक्नोलॉजी पर आधारित पावर सबस्टेशन निर्माण की योजना बनाई जाएगी. जिसे जल्द ही धरातल पर लाया जाएगा. इस नए एडवांस टेक्नोलॉजी के पावर सबस्टेशन को जीआईएस यानी गैस इंसुलेटेड पावर सबस्टेशन कहा जाएगा. जहां सिर्फ कमरे के बराबर जगह में पावर स्टेशन का निर्माण कार्य और बेहतर बिजली आपूर्ति की जाएगी.
अमूमन बिजली के सब स्टेशन बड़े-बड़े होते हैं और इनके निर्माण के लिए अधिक जमीन की आवश्यकता होती है. कई बार जमीन की उपलब्धता नहीं होने के कारण पावर सब स्टेशन का निर्माण नहीं हो पाता और बिजली आपूर्ति सेवा में बाधा आती है. लेकिन अब इस नए इजात से कम स्थान पर सब स्टेशन का निर्माण कर बेहतर बिजली आपूर्ति किए जाने की योजना जेवीबीएनएल द्वारा बनाई जा रही है. हालांकि इसे अभी धरातल पर उतरने में कुछ समय लगेगा.