सरायकेला : कोरोना इफेक्ट का असर लगातार छात्रों के पठन-पाठन पर पड़ रहा है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के फाइनल सेमेस्टर के छात्र कोरोना के कारण काफी प्रभावित हुए, लेकिन अब फाइनल सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट होने के बाद अब छात्र विभिन्न कंपनियों में सिलेक्ट होने के बाद नौकरियां भी पाने में सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों को मिलेगा सम्मान, आश्रितों की सरकारी नौकरियों में होगी सीधी भर्ती
67 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के विभिन्न ब्रांचों के कुल 67 छात्रों का कई कंपनियों में कैंपस सिलेक्शन हुआ है. इधर लॉकडाउन होने के कारण फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं हो पा रही थी. नतीजतन इन सभी छात्रों का सिलेक्शन होने के बावजूद नौकरियां नहीं मिल पाई थी. 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पॉलिटेक्निक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई और 29 नवंबर को छात्रों का रिजल्ट आया, जिसके बाद अब कैंपस प्लेसमेंट के तहत चयनित हुए छात्र देश के विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियों में ज्वाइन कर रहे हैं. हालांकि कोरोना काल के दौरान पूर्व में ही कैंपस सिलेक्शन होने के बाद परीक्षा और रिजल्ट नहीं होने से छात्रों का नौकरी में सिलेक्शन अधर में लटका था.
मेटालर्जी और मैकेनिकल स्ट्रीम के छात्रों का सर्वाधिक सिलेक्शन
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य बिरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस साल भी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मेटालर्जी और मैकेनिकल स्ट्रीम के सर्वाधिक छात्रों का केंपस सिलेक्शन हुआ है. इसके तहत टाटा स्टील, टाटा पावर, जिंदल, एसआर मित्तल समेत अन्य कंपनियों ने छात्रों का कैंपस सिलेक्शन के तहत प्लेसमेंट किया है.