झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण नदी पार कर सस्ती सब्जियां लाने गया व्यक्ति, हुई मौत

सरायकेला के प्लैटिना सिटी के पास खरकई नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें कि व्यक्ति नदी पार कर सब्जियां लाने गया हुआ था.

person died due to drowning in river in seraikela
खरकई नदी में व्यक्ति की मौत

By

Published : May 2, 2020, 4:49 PM IST

सरायकेला: लॉकडाउन के कारण गरीबों का परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरायकेला के आरआईटी थाना अंतर्गत वार्ड 30 प्लैटिना सिटी के पास खरकई नदी पार कर सस्ती सब्जियां लाने गया था. इसी बीच लौटने के क्रम में व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. बता दें कि दो दिन पहले भी इसी जगह पर दो छात्रों के डूबने से मौत हो गई थी.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम कन्हैया है. मृतक की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्री और एक पुत्र है. मृतक पूजा- पाठ कराकर परिवार का भरण- पोषण करता था. लॉकडाउन की वजह से नदी के उस पार से सस्ती सब्जियां लाने कल शाम घर से निकला था. इसी बीच लौटने के क्रम में तेज आंधी और बारिश के बीच वह नदी के भंवर में फंस गया, जिससे वह डूब गया. हालांकि कल शाम से ही युवक की तलाश जारी थी लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रात में तलाशी अभियान नहीं पूरा हो सका था.

ये भी देखें-कांग्रेस विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत, BJP नेता ने लगाया दुष्प्रचार का आरोप

इधर स्थानीय गोताखोर युवकों ने घंटों मशक्कत के बाद मृत अवस्था में शव को बाहर निकाला. मृतक मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. फिलहाल घटना के बाद इलाके एक बार फिर लोग दहशत में हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details