सरायकेला: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन 3.0 जारी है. घातक संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन कई उपाय भी कर रहे हैं, इस बीच रोजाना कमा कर खाने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. वहीं, जिले में औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले 2 लाख से भी अधिक मजदूर और उनके आश्रित इस लॉकडाउन में जबरदस्त तरीके से प्रभावित हुए हैं. बिना काम ये दिन तो काट रहे हैं, लेकिन पेट की आग के चलते मजदूरों का तबका, दिन भर दाल भात केंद्रों पर भोजन की जुगत में लग जाते हैं.
लॉकडाउन में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र, दीदी किचन और भाजपा के मोदी आहार भोजनालय पर प्रतिदिन सैकड़ों और हजारों की संख्या में जरूरतमंद लोग भोजन प्राप्त करने जुट रहे हैं. एक तरफ जहां शहरी क्षेत्र में लोग रोजाना सोशल डिस्टेंस को भूलकर लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं. वहीं, इन दाल भात केंद्रों पर खासकर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित होने वाले केंद्र सोशल डिस्टेंस मामले में नायाब मिसाल पेश कर रहे हैं. मई का महीना है लिहाजा कड़े धूप के बीच भी जरूरतमंद भोजन के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के इन दाल भात केंद्रों पर यह मजदूर वर्ग के लोग कतार बद्ध होकर विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं भूलते.
ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम: PM फंड से रुपए मिलने के लालच में छात्रा हुई ठगी की शिकार
बर्तनों को लाइन में लगा कर कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन