झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत, मुआवजे के लिए लोगों ने किया थाने का घेराव - ऑटो चालक की मौत पर मुआवजे की मांग

सरायकेला जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गई. वहीं ऑटो चालकों के एक समूह ने मृतक ऑटो चालक के परिजन को मुआवजा देने को लेकर थाने का घेराव किया. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया.

seraikela news
मुआवजे के लिए थाने का घेराव

By

Published : Jul 17, 2020, 7:42 PM IST

सरायकेला: जिले में शुक्रवार को टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद ऑटो चालक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर ऑटो चालकों के एक समूह ने गम्हरिया थाने का घेराव किया. जहां जमकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया गया.


ऑटो चालकों के एक समूह ने किया घेराव
जिले में शुक्रवार को गैस टैंकर से सीधी टक्कर में सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई. ऑटो चालक रंजीत रजक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने और टैंकर चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में गम्हरिया थाना पहुंचकर थाना गेट का घेराव किया. इधर, आक्रोशित लोगों का नेतृत्व भाजपा नेता और सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली कर रहे थे. स्थानीय लोगों में घटना के प्रति आक्रोश देखा गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया उल्लंघन
इस दौरान सोशल डिस्टेंस को भुलाते हुए लोगों ने जमकर कोरोना काल में सरकारी नियमों की अनदेखी की. थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद टैंकर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रखंड कार्यालय स्तर पर मुआवजा देने की प्रक्रिया में की जा रही है.


इसे भी पढ़ें-हजारीबागः पुलिस की गिरफ्त में आया फरार कोरोना संक्रमित आरोपी, तीसरी बार हुआ था फरार भेजा अस्पताल

सब्जी बाजार जा रहा था ऑटो चालक
बता दें कि ऑटो चालक रंजीत रजक रोजाना जमशेदपुर के थोक मंडी से सब्जी लेकर गम्हरिया के रामचंद्रपुर मैदान में लगने वाले सब्जी बाजार को सब्जी लेकर निकला था. इस बीच गम्हरिया थाना और टायो कॉलोनी के बीच सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर को ऑटो चालक रंजीत रजक ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी. इस दुर्घटना के बाद ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया. इधर स्थानीय लोगों के सहयोग से ऑटो चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details