सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में पुलिस के बाद अब स्थानीय लोगों ने ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां अवैध ब्राउन शुगर के अड्डों को स्थानीय लोगों ने ध्वस्त किया है.
अर्धनिर्मित शौचालय में चल रहा था नशे का 'खेल', लोगों ने किया ध्वस्त - broken semi-finished toilet
सरायकेला के आदित्यपुर में रेलवे की जमीन पर बने अर्धनिर्मित शौचालच कुछ दिनों से नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ था. जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और वार्ड पार्षद ने शौचालय को तोड़ दिया.
जिले के आदित्यपुर में ब्राउन शुगर कारोबारियों की अब खैर नहीं. पुलिस के बाद अब स्थानीय लोगों ने ब्राउन शुगर कारोबारियों और नशेड़ियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 18 के राममड़ैया बस्ती के समीप रेलवे की जमीन पर अवैध अर्धनिर्मित शौचालय को स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सिंह और स्थानीय लोगों ने ध्वस्त कर दिया है. पार्षद का कहना है कि उक्त शौचालय में नशेड़ियों का अड्डेबाजी होता था. उन्होंने बताया कि यहां ब्राउन शुगर के कारोबारी अपना नया ठिकाना बना रहे थे.
वही इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड पार्षद और स्थानीय लोगों का प्रयास सराहनीय है. इससे पुलिस को नशेड़ी और ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहूलियत होगी.