सरायकेला: सड़क और नाला निर्माण नहीं कराए जाने से आक्रोशित गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत के बागालपाड़ा के ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस बस्ती की सड़क ऐसी है कि यहां पैदल चलना भी मुश्किल है. कई बार इस मार्ग पर पैदल और साइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. बरसात के दिनों में कीचड़ वाली इस सड़क पर चलना तो और कठिन है.
ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को लेकर किया विरोध, धरना देने की दी चेतावनी - People angry about shabby road in Seraikela
सरायकेला में सड़क और नाला निर्माण नहीं कराए जाने से आक्रोशित गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत के बागालपाड़ा के ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस बस्ती की सड़क ऐसी है कि यहां पैदल चलना भी मुश्किल है. उन्होंने जल्द सड़क निर्माण की मांग की है.
ये भी पढ़ें-हॉकी इंडिया ने झारखंड को सौंपी तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी, हॉकी झारखंड तैयारियों में जुटा
ग्रामीणों ने बताया कि नाला का निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी के अलावा घरों से निकलने वाला गंदा पानी सालों भर रोड पर जमा रहता है, जिससे दुर्गंध आती है. इस बाबत कई बार स्थानीय मुखिया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी दिया, आश्वासन के बावजूद उसपर कार्य प्रारम्भ नहीं कराए जाने से लोग नरक में रहने को विवश हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सड़क और नाला का निर्माण कराया जाए. लोगों ने चेतावनी देते हुए प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है. इस मौके पर बाबू दास, पद्दोदास, गुड्डू गोप, थेरपा प्रामाणिक, संजय कुमार, लखन बेज, पिंकी गोप, सरिता गोप, रासमणि प्रामाणिक, बाबू नायक, राजूनायक, अनिता गोप समेत काफी संख्या में महिला एंव पुरूष उपस्थित रहे.