झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खरसावां में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - Voting ends in Seraikela

झारखंड में लोकतंत्र का महासमर जारी है. शनिवार को दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है, जिसमें मतदाताओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपने मत का प्रयोग किया.

Peaceful voting ends in Seraikela
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

By

Published : Dec 7, 2019, 9:08 PM IST

सरायकेला: खरसावां विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक चली, जिसमें मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. वोटिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

देखें पूरी खबर

सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक कुल 56.77% मतदान हुआ. वहीं खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 60.12% मतदान हुआ. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों की लंबी कतार देखने को मिली. चुनाव में शहरी क्षेत्र के वोटर काफी सुस्त दिखे. किसी भी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लाइन देखने को नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें:-सरायकेलाः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पत्नी संग किया मतदान, कहा- पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार

दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. महिला और बुजर्गों मतदाताओं ने भी कतार में खड़े होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details