झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं से नाराज हैं मरीज, किया हंगामा - सरायकेला का कोविद केयर सेंटर

सरायकेला के दुगनी स्थित कोविड केयर सेंटर में रह रहे मरीज वहां की व्यवस्थाओं से नाराज हैं. मरीजों ने खानपान और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर हंगामा किया.

Patients protest against the arrangements at Covid Care Center in Seraikela
कोविड केयर सेंटर

By

Published : Aug 19, 2020, 3:55 PM IST

सरायकेला: जिले के दुगनी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखे गए मरीज व्यवस्थाओं के प्रति नाराज है. कोविड केयर सेंटर में नाराज मरीजों ने व्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंचकर मरीजों से बातचीत कर मामले को सुलझाया.

बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर में पेयजल की किल्लत के कारण मरीजों ने लगभग एक घंटे तक सेंटर में उत्पात मचाया है. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि हर दिन यहां मरीजों के खानपान और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर हंगामा कर रहे हैं. विभाग के लोग हर दिन मरीजों को आश्वासन देकर शांत करा देते हैं.

ये भी देखें-रांची में प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीज का एड्रेस नहीं कर रहा सार्वजनिक, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

वहीं, मरीजों ने बताया है कि समय पर मरीजों को दोपहर का खाना नहीं मिल पा रहा है. इधर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के प्रति वहां के प्रति नियुक्त कर्मी भी परेशानी में हैं. इसके साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. कोविड नियम के अनुसार 50 साल से अधिक उम्र वाले कर्मियों को कोविड सेंटर ड्यूटी नहीं देना है लेकिन यहां 50 साल से अधिक उम्र वाले कर्मियों से काम करवाया जा रहा है, जो सरासर गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details