सरायकेला: जिले के दुगनी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखे गए मरीज व्यवस्थाओं के प्रति नाराज है. कोविड केयर सेंटर में नाराज मरीजों ने व्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंचकर मरीजों से बातचीत कर मामले को सुलझाया.
बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर में पेयजल की किल्लत के कारण मरीजों ने लगभग एक घंटे तक सेंटर में उत्पात मचाया है. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि हर दिन यहां मरीजों के खानपान और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर हंगामा कर रहे हैं. विभाग के लोग हर दिन मरीजों को आश्वासन देकर शांत करा देते हैं.