सरायकेला: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया के जामडोल गांव में निजी पेपर निर्माता कंपनी की ओर से प्रदूषण मानकों की अनदेखी कर कारखाना चलाया जा रहा है, जिससे बेतहाशा प्रदूषण फैल रहा है. इसे लेकर नाराज ग्रामीण प्रदूषण नियंत्रण परिषद कार्यालय पहुंचे और कंपनी के विरुद्ध शिकायत की.
जामडोल गांव में पेपर कंपनी फैला रही प्रदूषण, ग्रामीणों को बीमारी का सता रहा डर - Paper company spreading pollution in Jamdol village of east singhbhum
चाकुलिया के जामडोल गांव में निजी पेपर कंपनी की ओर से प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे वहां रह रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर नाराज ग्रामीण प्रदूषण नियंत्रण परिषद कार्यालय पहुंचे और कंपनी के विरुद्ध शिकायत की.
ये भी पढ़ें-हवा में जहर घोल रहे अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशर, नियमों को ताक पर रख हो रहा काम
कंपनी पर सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि कारखाना को प्रदूषण विभाग का कंसर्न टू ऑपरेट यानी एनओसी भी प्राप्त नहीं है. इसके बावजूद कारखाने से प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिससे कंपनी के अगल-बगल के गांव में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से रात में प्लास्टिक जलाया जाता है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है. यहीं नहीं इसके दुष्परिणाम भी दिखने लगे हैं. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से कंपनी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
TAGGED:
प्रदूषण नियंत्रण परिषद