सरायकेला:जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार की समस्या व्याप्त है. इसी मामले को लेकर पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने प्रखंड कार्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष अपने पांच सहयोगियों के साथ एक दिवसीय मौन धरना दिया. इसके साथ ही इन्होंने सभी मामलों की एसआईटी या स्वतंत्र संस्थान की तरफ से जांच की मांग उठाई है.
अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार
गम्हरिया प्रखंड पंचायत समिति सदस्य राम हांसदा ने अपने सहयोगियों के साथ प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार जन समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मौन धरना दिया. इधर, अपने सहयोगी और प्रेस रिलीज जारी कर इन्होंने बताया कि प्रखंड, अंचल और आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार में कई संबंधित पदाधिकारी शामिल है. इसके अलावा इन्होंने जन मुद्दों और भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को पूर्व में उजागर किया था. इसके तहत गम्हरिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में विभागीय लापरवाही के कारण विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन समेत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना मामले लंबित होने से आम लोगों को समस्याओं का सामना किए जाने की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें-गला दबाकर पत्नी की हत्या कर जंगल में दफनाया, दो महीने बाद पुलिस ने बरामद किया कंकाल