सरायकेला: ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है. कमेटी का मानना है कि जब सारा देश कोविड-19 के कारण अप्रत्याशित चुनौतियों के बोझ तले दबा हुआ है, उस वक्त कैबिनेट की ओर से एनईपी-2020 को पारित किया गया, जो गलत है.
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विरोध में मंगलवार को ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी ने राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया. इस क्रम में सरायकेला में जुलूस निकाला गया और नई नीति के खिलाफ विरोध जताया गया. इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के संपूर्ण निजीकरण-व्यापारीकरण, सांप्रदायिकरण और फासीवादी केंद्रीकरण का ब्लूप्रिंट है, जिसके खिलाफ शिक्षाविदों और देश की शिक्षा प्रेमियों की ओर से पहले से ही व्यापक स्तर पर कड़ी आलोचना की जाती रही है, इसके बावजूद एकतरफा मंजूरी दे दी गई है.