सरायकेला: केंद्र की सरकार और राज्य की पूर्व सरकार ने झारखंड में खासकर ग्रामीण इलाकों के महिलाओं को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से घर-घर तक गैस सिलिंडर पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. आज भी कुछ ऐसे परिवार हैं. जो इस योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं.
सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत भुईयानाचान गांव में ऐसे दर्जनों परिवार हैं जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिल पाया. ग्रामीण परिवेश में रहने वाली ये महिलाएं आज भी जंगल से लकड़ी और जलावन एकत्र कर अपना और अपने परिवार के लिए भोजन बनाने को विवश हैं.
ये भी पढ़ें-जनता को नहीं होने देंगे किसी चीज की कमी, अधिकारियों का दिलाया जा रहा समस्याओं पर ध्यान
फॉर्म भरने के बाद भी नहीं मिला योजना का लाभ
भुईयानाचान गांव के ग्रामीणों ने सरकार के महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए वहां के कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से योजना का फॉर्म भरवाया गया था लेकिन उन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि लगातार दो से तीन बार इन्होंने फार्म जमा किए, इसके बावजूद योजना में उनका नाम शामिल नहीं हो सका. नतीजतन इन्हें आज भी जंगल की लकड़ी और जलावन के भरोसे घर का चूल्हा जलाना पड़ता है. जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.