सरायकेला: देश की प्रथम ऑनलाइन एमएसीटी केस की बीमा लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने ऑनलाइन किया. जिसके तहत सरायकेला स्थित जिला व्यवहार न्यायालय में भी झालसा के निर्देशानुसार और प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह के गाइडेंस में देश की प्रथम लोक अदालत आयोजित की गई.
इसके लिए गठित एकमात्र बेंच में एडीजे प्रथम धनंजय कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी के लाए गए मामलों पर सुनवाई की गई. बेंच में न्यू इंडिया इंश्योरेंस लिमिटेड के नारायण बानरा कि उपस्थिति में कुल 19 मामलों का निष्पादन लोक अदालत में किया गया. इसकी जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप मान ने बताया कि मामलों के निष्पादन से कुल 6,303,010 राशि का भुगतान हुआ है. जिसमें से 7 लाभुकों को चेक के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया. मौके पर प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के ऑनलाइन कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाएगा.
ऑनलाइन बीमा लोक अदालत का आयोजन, 19 मामलों का किया गया निष्पादन - 19 cases executed in online Insurance Lok Adalat
सरायकेला में देश की प्रथम ऑनलाइन बीमा लोक अदालत का आयोजन किया गया. बीमा लोक अदालत में कुल 19 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 7 लाभुकों को चेक के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया.
चेक देते हुए न्यायाधीश
ये भी पढ़ें-लालू यादव से मिले पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर, कहा- लालू यादव से हैं पुराने संबंध
चेक के माध्यम से किया गया भुगतान
- धनेश्वर राय- 6,00,000
- मालती देवी और कौशल्या मझाईन- 4,00,000
- बालिका देवी- 3,44,000
- रंजन गोप- 5,50,000
- वहीदा खातून- 3,79,010
- जितेन नायक- 5,70,000