सरायकेला:डीएवी एनआईटी स्कूल के सभागार में ऑनलाइन काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर के खेल विभाग के सह निदेशक यशवीर सिंह ने हिस्सा लिया. उन्होंने काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली शिक्षक समेत छात्रों को ऑनलाइन जानकारियां प्रदान की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और डीएवी गान के साथ किया गया. अपने वक्तव्य में डीएवी यूनिवर्सिटी खेल विभाग के सह निदेशक यशवीर सिंह ने डीएवी यूनिवर्सिटी से शिक्षा ग्रहण कर पूरे देश और विदेशों में सफलता के झंडे गाड़ रहे सफल हस्तियों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में पहली बार खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर हुआ तैयार, शिक्षा विभाग की बेहतर पहल
उन्होंने बताया कि वैदिक ज्ञान और भारतीय संस्कृति के विभिन्न रीति-रिवाजों नियमों से आज डीएवी स्कूलों में छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, सभी छात्रों को नवीनतम शिक्षा तकनीक से भी शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे छात्र सफल होने के साथ-साथ देश के जिम्मेदार नागरिक बन सके.
ऑफलाइन टीचिंग का नहीं है कोई विकल्प
काउंसलिंग कार्यक्रम में मौजूद डीएवी एनआईटी के स्कूल प्राचार्य डॉ ओपी मिश्रा ने कोरोना काल को विषम परिस्थिति बताते हुए कहा कि संयमित होकर विपरीत परिस्थितियों का सामना करना है ताकि आगे आने वाला समय सुखद हो. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन टीचिंग का कोई विकल्प नहीं है और ऑनलाइन टीचिंग कभी भी क्लासरूम टीचिंग को प्रभावित नहीं कर सकता, अभी समय विपरीत है ऐसे में परिस्थितियों से निपट कर आगे की बेहतर तैयारी की जा सकती है.