झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: सरायकेला NIT में पहली बार होगा ऑनलाइन कैंपस सेलेक्शन, देश-विदेश की 15 कंपनियां होंगी शामिल - सरायकेला एनआईटी में ऑनलाइन क्लासेज

कोरोना संकट के मद्देनजर काफी दिनों से बच्‍चों की पढ़ाई बाधित है. ऐसे में वर्चुअल क्‍लासेज और ऑनलाइन पढ़ाई ने बड़ा सहारा दिया है. सरायकेला जिले के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी क्लास रूम से लेकर वेबीनार और एग्जाम ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, लेकिन कॉलेज के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कैंपस सेलेक्शन भी ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे.

Online campus selection for first time at Seraikela NIT
सरायकेला एनआईटी

By

Published : Jun 26, 2020, 1:53 PM IST

सरायकेला:कोविड-19 का प्रभाव हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. कोरोना संकट काल में बीते 3 महीनों से स्कूल और कॉलेजों में क्लास रूम की पढ़ाई पूरी तरह ठप है, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस का प्रचलन बढ़ा है. जिले के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी क्लास रूम से लेकर वेबीनार और एग्जाम ऑनलाइन लिए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कोरोना संकट के मद्देनजर काफी दिनों से बच्‍चों की पढ़ाई बाधित है. ऐसे में वर्चुअल क्‍लासेज और ऑनलाइन पढ़ाई ने सहारा बना है. कई स्कूल और कॉलेजों में 3 महीनों से लगातार ऑनलाइन क्लास चलाए जा रहे हैं. सरायकेला जिले के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी क्लास रूम से लेकर वेबीनार और एग्जाम ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, लेकिन कॉलेज के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कैंपस सेलेक्शन भी ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे.

15 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन कैंपस सेलेक्शन

एनआईटी कॉलेज की स्थापना साल 1960 में की गई थी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कॉलेज के इतिहास में छात्रों का कैंपस सेलेक्शन भी ऑनलाइन होगा. 15 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन कैंपस सेलेक्शन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. आगामी दिनों में कैंपस सेलेक्शन प्रक्रिया और तिथि की विधिवत घोषणा की जाएगी. इस कैंपस सेलेक्शन में थर्ड ईयर यानि 6 सेमेस्टर के छात्र शामिल होंगे. इससे पहले कॉलेज की ओर से छठी सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा ली जा चुकी है और 20 जुलाई तक रिजल्ट भी निकाल दिया जाएगा, ताकि थर्ड इयर के छात्र कैंपस सेलेक्शन में शामिल हो सकें.

देश-विदेश की 15 कंपनियां करेगी कैंपस सेलेक्शन

एनआईटी कॉलेज में 15 जुलाई से शुरू होने जा रहे ऑनलाइन कैंपस सेलेक्शन में देश-विदेश की तकरीबन 15 कंपनियों ने ऑनलाइन रिक्रूटमेंट की हामी भर दी है. ऐसे में 20 जुलाई तक थर्ड ईयर के छात्रों का रिजल्ट निकलते हुए कैंपस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें-पलामू: मनरेगा के तहत पर्याप्त रोजगार नहीं मिल रहा, कई मजदूरों काम से वंचित

आईटी कंपनियों में टेक्निकल एक्सपर्ट की ज्यादा जरूरत

विदेशों के साथ देश में कोविड-19 का प्रभाव देखने को लगातार मिल रहा है, जहां अधिकतर कार्य ऑनलाइन और रोबोटिक्स के माध्यम से संपन्न होंगे. ऐसे में इस साल इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी कंपनियों में तकनीकी जानकारों की मांग अधिक होगी. इसके अलावा सिविल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का असर देखने को मिल रहा है. लिहाजा इन क्षेत्र में रोजगार की भी कमी रहेगी.

पिछली बार 91 फीसदी छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन

बीते साल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हर साल की तरह कैंपस सेलेक्शन बेहतरीन हुआ था. पिछले साल 91 प्रतिशत छात्रों का कैंपस हुआ था. जिसमें सबसे ज्यादा पैकेज 43.3 लाख तक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने ऑफर किया था. इधर कॉलेज प्रबंधन को उम्मीद है कि इस साल भी शत-प्रतिशत कैंपस सेलेक्शन होगा और छात्रों को बेहतरीन प्लेसमेंट के अवसर भी मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details