झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार टेलर गाड़ी ने मालवाहक ऑटो को मारी पीछे से टक्कर, एक महिला की मौत - road accident news in seraikela

सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 33 पर तेज रफ्तार टेलर ने मालवाहक ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई है, जबकि ऑटो सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

one woman died due to road accident in seraikela
जांच करते पुलिस

By

Published : Sep 26, 2020, 3:52 PM IST

सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 33 पर टेलर और मालवाहक ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इस दौरान ऑटो में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई है, जबकि ऑटो सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को चांडिल की ओर से मालवाहक ऑटो में सब्जी लोड कर एक महिला और पुरुष आ रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार टेलर ने चिलुगू महेश होटल के पास ऑटो को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि ऑटो चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

इधर ऑटो को पीछे से टक्कर मारने के बाद टेलर का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने चांडिल थाना के पेट्रोलिंग गाड़ी को दुर्घटना की सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल ने दोनों महिला और पुरुष को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन ने लालू यादव से की मुलाकात, कहा- जाना आरजेडी सुप्रीमो का हाल

जिले में आए दिन एनएच-33 पर भारी मालवाहक गाड़ियों के अनियंत्रित गति से गाड़ी चलाई जाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. जिसमें लोग अपनी जान गवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details