झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Seraikela News: कांड्रा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कटहल को लेकर हुई लड़ाई, कुल्हाड़ी से काट डाला - सरायकेला में हत्या

सरायकेला में मामूली विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी जंगल की ओर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Seraikela News
Seraikela News

By

Published : Mar 22, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Mar 22, 2023, 10:08 AM IST

राजेंद्र प्रसाद महतो, थाना प्रभारी

सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित हुदू पंचायत के ग्राम शहरबेड़ा में बीती रात मामूली कटहल पेड़ विवाद में हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम कोंडा मुंडा (45 साल) का सोनिया मुंडा के साथ विवाद हुआ. जिसमें सोनिया मुंडा ने आवेश में आकर कोंडा मुंडा की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः Seraikela News: नाबालिग द्वारा आत्महत्या की कोशिश, युवक से झगड़े के बाद लड़की ने किया खुद को मारने का प्रयास

पुलिस जांच में जुटीःदेर रात कांड्रा पुलिस को हत्या की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस सैट के जवानों के साथ नक्सल प्रभावित शहरबेड़ा गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाने आयी और आगे मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कोंडा मुंडा ने अपने घर के पास कटहल का पेड़ लगाया था. जिसमें कटहल तोड़ने को लेकर आरोपी सोनिया मुंडा के साथ विवाद हुआ था. बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित हुदू पंचायत के शहरबेड़ा में काफी कम परिवार निवास करते हैं.

हत्या कर आरोपी जंगल में हुआ फरारःबीती रात इस हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी सोनिया मुंडा मौके से भागकर जंगल की ओर फरार हो गया है. इधर पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सर्च अभियान चला रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जाता है कि मृतक कोंडा मुंडा के 4 पुत्र और एक पुत्री हैं. कोंडा मुंडा गांव में ही खेती बाड़ी का काम किया करता था.

Last Updated : Mar 22, 2023, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details