झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सैलरी निकालने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत - सरायकेला में शख्स को ट्रक ने कुचला

बैंक से सैलरी निकालने जा रहे एक 50 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति को ट्रक ने कुचला दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा कि सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया चंद्रपुर के पास यह दुर्घटना घटी.

road accident in seraikela
ट्रक ने शख्स को कुचला

By

Published : Sep 3, 2020, 6:22 PM IST

सरायकेला:बैंक से सैलरी निकालने जा रहे एक 50 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति को ट्रक ने कुचला दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा कि सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया चंद्रपुर के पास यह दुर्घटना घटी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोलेबीरा के पास एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाले नारायणपुर निवासी पाईमा नाइट शिफ्ट ड्यूटी के बाद अपने गांव नारायणपुर से अपने महीने की सैलरी निकालने साइकिल से कोलेबीरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जा रहे थे. इसी दौरान मुड़िया चंद्रपुर के समीप पीछे की ओर से आ रही आयरन चिप्स लदी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी.

ग्रामीणों ने बताया कि पगडंडी पर साइकिल से चल रहे पाईमा को अनियंत्रित ट्रक ने सड़क से नीचे उतरते हुए इतनी जोरदार टक्कर मारी की शख्स ट्रक के टायर में फंसकर तकरीबन 100 मीटर तक घसीटाता रहा. जिससे घटनास्थल पर ही पाईमा की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी. जिसके बाद सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें-मनरेगा कर्मियों की हड़ताल रहेगी जारी, मंत्री के साथ वार्ता विफल

अब तक 38 जाने जा चुकी है

सरायकेला खरसावां जिले से सटे जमशेदपुर और चाईबासा में नो एंट्री का असर जिले में अक्सर सड़क दुर्घटना के रूप में दिख जाती रही है. जहां नो एंट्री के लिए लाइन में लगने को लेकर चाईबासा से भाया सरायकेला होते हुए जमशेदपुर और उसी क्रम में दूसरी दिशा से भी मालवाहक वाहनों का अनियंत्रित गति से दिन-रात आवागमन देखा जाता रहा है. ऐसे अनियंत्रित मालवाहक ट्रकों की चपेट में आकर अब तक 38 जानें जा चुकी बताई जा रही है. इसके अलावा ऐसी वाहनों के मुख्य सड़क मार्ग के ढाबों के समीप अनियंत्रित रूप से पार्किंग भी आए दिनों सड़क दुर्घटना का सबब बन रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details