सरायकेला में रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराया बाइकसवार, मौत - सरायकेला में रफ्तार का कहर
सरायकेला में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसा टाटा-कांड्रा मार्ग पर हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
सरायकेलाः जिले में सड़क हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार की अहले सुबह फिर एक हादसा हुआ. जिसमें एक शख्स ने जान गंवा दी. हादसा गम्हरिया थाना क्षेत्र में टाटा-कांड्रा मार्ग पर टायो गेट के समीप सर्विस रोड पर एसबीआई बैंक के पास हुआ. एक बाइकसवार युवक डिवाइडर से टकरा गया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मोटरसाइकिल किसी विशाल कुमार मिश्रा के नाम से बताया जा रहा है. घटना के संबंध में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक सवार गम्हरिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा था. एसबीआई बैंक की तरफ सर्विस रोड पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
घटनास्थल पर काफी खून बहा हुआ था. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून के बहने से युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.