झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथी ने कुचलकर एक व्यक्ति की ली जान, जंगल में पत्ता चुनने गया था कालू - हाथियों का झुंड

सरायकेला में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कालू मांझी लखना सिंह घाटी (Lakhna Singh Valley) से सटे जंगल में बकरियों के लिए पत्ता चुनने गया था. इसी दौरान हाथियों के झुंड से निकलकर एक हाथी ने उसपर हमला कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में हदशत है.

ETV Bharat
हाथियों का उत्पात

By

Published : Aug 6, 2021, 12:53 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 2:31 PM IST

सरायकेला:जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखना सिंह घाटी (Lakhna Singh Valley) से सटे जंगल में एक बार फिर जंगली हाथियों ने कहर बरपाया है. शुक्रवार सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने जंगल में पत्ता चुनने गए एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं: सरायकेला में गजराज को आया गुस्सा, कुकड़ु क्षेत्र में एक ही रात में 16 घर तोड़े, अनाज भी खाया

जानकारी के अनुसार कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी कालू मांझी सुबह जंगल में बकरियों के लिए पत्ता चुनने गया था, तभी भटक कर आए जंगली हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने कालू की पटक - पटक कर जान ले ली. घटना की जानकारी काफी देर बाद ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के पहुंचने के बाद भी हाथियों का झुंड मौके पर ही मौजदू था.

देखें वीडियो



वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को खदेड़ा


घटना के काफी समय बीत जाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के झुंड को खदेड़ा. हाथियों के झुंड के जाने के बाद शव को जंगल से बाहर निकाला गया. वन विभाग की टीम ने कहा कि घटना की जांच जांच के बाद मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशी दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं: पाकुड़: हाथी ने एक व्यक्ति की ली जान, गांव में छाया मातम

पाकुड़ में एक युवक को हाथी ने कुचला

झारखंड में आए दिन हाथियों के झुंड का उत्पात जारी है. राज्य के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने अब तक कई एकड़ में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. वहीं कई लोगों की अब तक कुचलकर जान ले ली है. कुछ दिनों पहले पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Aug 6, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details