झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तिरूलडीह पुलिस हत्याकांड में कामयाबी, नक्सलियों को भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे - सरायकेला पुलिस

14 जून को तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में पुलिसकर्मियों पर हमला कर पांच जवानों को मौत के घाट उतारने वाले नक्सलियों में से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस पर हमला करने के बाद नक्सलियों ने उनके हथियार भी लूट लिए थे.

पुलिस गिरफ्त में नक्सली

By

Published : Jul 28, 2019, 6:20 PM IST

सरायकेला: खरसावां पुलिस को पिछले महीने हुए तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में हुए नक्सली हमले की घटना मामले में एक और सफलता मिली है. जहां पुलिस ने पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से घटना में शामिल एक और नक्सली आलमगीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिसकर्मियों पर हमला
बताया जाता है कि इस नक्सली ने घटना के बाद सभी नक्सलियों को जंगल तक पहुंचने में सहयोग किया था. बता दें कि पिछले महीने 14 जून को तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट में नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर पांच जवानों को मौत के घाट उतार दिया था, और उनके हथियार भी लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें-आजम खान की अमर्यादित टिप्पणी उनकी गलत मानसिकता दर्शाती है: अन्नपूर्णा देवी

घटना के मुख्य नक्सली फरार
इस मामले में अब तक चार नक्सलियों को सरायकेला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी नक्सली महाराज प्रमाणिक, आकाश और अमल दा अबतक फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details