लोहरदगा: जिला में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार जिला के सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो हरिहरपुर के पास युवक रेल लाइन पार कर रहा था, तभी वह रांची से चलकर लोहरदगा होते हुए टोरी की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय चौकीदार शमसुल अंसारी को दी. चौकीदार ने तत्काल मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी.