झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेलगाम हाइवा ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर ही हुई मौत - Jharkhand news

सरायकेला में एक तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार को कुचल दिया है. इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in Seraikela
road accident in Seraikela

By

Published : May 31, 2022, 3:18 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना इलाके के केपीएस स्कूल के पास एक हाइवा ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया. इस हादसे में साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे का कारण हाइवा के तेज रफ्तार को माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:देखिए, बोकारो में सड़क हादसा का Live Video


जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार गम्हरिया से होते हुए उषा मोड़ ड्यूटी के लिए आ रहा था. वहीं, तेज रफ्तार हाइवा कांड्रा की तरफ से आ रहा था. जैसे ही हाइवा केपीएस स्कूल के पास पहुंचा उसने डिवाइडर को तोड़ते हुए सर्विस रोड से आ रहे साइकिल सवार को कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा की रफ्तार काफी ज्यादा थी और चालक उसपर नियंत्रण नहीं रख सका. इसी वजह से हाइवा ने डिवाइडर तोड़ते हुई सर्विस रोड की तरफ घूम गया और साइकिल सवार को कुचल दिया.

मृतक का नाम कृष्णा बेहरा है और उसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है. कृष्णा गम्हरिया स्टेशन का रहने वाला था इस दर्दनाक हादसे के हबाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. वहीं, जानकारी मिलते गम्हरिया थाना घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details