सरायकेला-खरसावां:जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल थाना के कांदरबेड़ा एचपी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की शाम ऑटो और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो पर सवार एक शख्स की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं बाकी के घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढे़ं-Car Overturned in Seraikela: खाई में कार पलटने से एक की मौत, तीखी मोड़ के कारण हुआ हादसा
चांडिल कांदरबेड़ा पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसाःप्राप्त जानकारी के अनुसार चांडिल कांदरबेड़ा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार शाम 7:30 बजे यह हादसा हुआ है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार सभी पैसेंजर गम्हरिया के बोलाईडीह के रहने वाले हैं. सभी यात्री एक साथ हाथी खेदा मंदिर दर्शन के लिए गए थे. जहां से वापस लौटने के क्रम में दुर्घटना हुई .
दुर्घटना के बाद राहत-बचाव कार्य में जुटे लोगः इधर, सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. साथ ही समाजसेवी शेखर गांगुली और आजसू कार्यकर्ता परशुराम महतो ने फौरन 108 एंबुलेंस से संपर्क स्थापित कर सभी घायलों को एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया.
दुर्घटना के बाद चालक ऑटो के साथ हुआ फरार:बताया जाता है ऑटो में कुल आठ लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौत हो गई. जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद ऑटो चालक ने सड़क किनारे से ऑटो को लेकर फरार हो गया. जिसमें दो अन्य युवक भी सवार थे. इधर, दुर्घटना की जानकारी चांडिल पुलिस को दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.