सरायकेला: जिले के सरायकेला-कांड्रा सड़क पर भोलाडीह के समीप ट्रक व कार में टक्कर हो गई. इसमें अल्टो कार सवार चालक कृष्ण प्रसाद घायल हो गये वहीं साइकिल से जा रहे बृजमोहन पात्रो की मौत हो गयी.
घटना लगभग साढ़े 12 बजे के आसपास की है. घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार अल्टो कार संख्या जेएच05जे1156 सरायकेला से जमशेदपुर की और जा रही थी जैसे ही भोलाडीह के पास कार पहुंचा थी कि साइकिल सवार को बचाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टक्कर हो गयी.
घटना में ट्रक के आगे हिस्से में कार फंस गया. घटना की सूचना पर बीरबांस पंचायत के मुखिया घनश्याम हांसदा व समाजसेवी रंजित बारीक घटना स्थल पर पहुंचे व पुलिस के सहयोग से घायलों को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भिजवाया.