सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमड़ीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव में नए साल के पहले ही दिन, एक महिला ने क्रूरता का परिचय दिया. महिला पर ऐसी सनक सवार हुई कि उसने पड़ोस में खेल रहे दो बच्चों के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिससे 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक दूसरा 4 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
महिला की काली करतूत
नीमड़ीह थाना के जुगीलोंग गांव में शुक्रवार शाम तकरीबन 6:00 बजे दुर्योधन प्रमाणिक का 5 वर्षीय पुत्र राहुल प्रमाणिक अपने घर के पास सुजीत प्रमाणिक के 4 वर्षीय पुत्र पीयूष प्रमाणिक के साथ खेल रहा था. तभी पड़ोस की रहने वाली ममता सिंह नामक महिला ने तेजधार हथियार से अचानक दोनों मासूमों पर प्रहार कर दिया. जिसमें दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. इधर घटना के फौरन बाद गंभीर रूप से जख्मी हुए दोनों मासूम बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां 5 वर्षीय राहुल प्रमाणिक की मौत हो गई, जबकि 4 वर्षीय पीयूष प्रमाणिक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है.