सरायकेला में माओवादी संगठन का पोस्टर के साथ एक गिरफ्तार - सरायकेला में माओवादी संगठन
सरायकेला पुलिस ने चेकिंग के दौरान खरसावां चांदनी चौक के पास भाकपा माओवादी का हाथ लिखा हुआ पोस्टर बरामद किया गया है.
![सरायकेला में माओवादी संगठन का पोस्टर के साथ एक गिरफ्तार one-arrested-with-maoist-organization-poster-in-seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10399962-thumbnail-3x2-nax.jpg)
नक्सली फाइल
सरायकेलाः जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की विशेष छापामारी दल ने चेकिंग के दौरान खरसावां चांदनी चौक के पास एक शख्स को शिकंजे में लिया. इसके पास से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी का हाथ लिखा हुआ पोस्टर बरामद किया गया है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.