सरायकेला: जिले के चौका थाना प्रभारी प्रकाश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने महिला को पीटने का मुख्य आरोपी मार्कस हससा पूर्ति को चांडिल के गोरिया कोचा महादेवबेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के निशानदेही पर दूसरी अभियुक्तों के खिलाफ जगह-जगह छापेमारी कर रही है. चौका थाना प्रभारी प्रकाश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
चांडिल के चौका थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक गांव से 34 वर्षीय विधवा आंगनवाड़ी सेविका महिला को तीन महिला घर से बाहर बुलाकर घसीटते हुए कुछ दूर ले गई, जहां मौजूद 10 से 12 लोगों ने पीड़ित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा और खुले आसमान के नीचे ठंड में बंधक बनाकर छोड़ दिया. मंगलवार के तड़के एक महिला किसी तरह से उसे रस्सी खोलकर उसे घर ले गई, जहां से पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ खूंटी जिला स्थित अपने मायके पहुंची.