झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः बेटे की शादी में नहीं आए अड़चन, पति ने पत्नी के शव को नदी में फेंका - old woman dead died in seraikela

सरायकेला की खरकई नदी से वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया. शव को महिला के पति और सौतेले बेटे ने नदी में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

old woman dead body recovered from river in seraikela
पति ने पत्नी के शव को नदी में फेंका

By

Published : May 13, 2021, 12:31 PM IST

सरायकेलाः जिले के कपाली ओपी के दुमुहानी स्थित खरकई नदी से 60 साल की बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया. महिला की पहचान डोमली सिंह के रूप में हुई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के भाई ने महिला के पति और बेटों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया.

जानकारी देते एएसआई संतोष उरांव

इसे भी पढ़ें-धनबादः हत्या के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, दो दिनों पहले हुई थी वारदात



पहली पत्नी के बेटे की थी शादी
डोमली सिंह कपाली के दुमुहानी की रहने वाली थी. मृतका के भाई अनिल तांती ने अपने जीजा गामा सिंह और उसके दोनों बेटों के खिलाफ हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया. मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. डोमली सिंह, गामा सिंह की दूसरी पत्नी थी. करीब 35 वर्ष पहले उसने गामा से प्रेम विवाह किया था. गामा की पहली पत्नी के बेटे की शादी थी, लेकिन गामा की दो शादी होने की वजह से शादी में दिक्कत आ रही थी.

आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद
मृतका के भाई अनिल तांती ने बताया कि उसकी बहन डोमली सिंह से शुक्रवार को बात हुई थी. बुधवार को जब वह अपनी बहन के घर पहुंचा तो ससुराल वालों ने कहा कि मौत के बाद उसे दफना दिया गया. लेकिन अनिल ने शव को देखने की बात कही. जिसके बाद ससुरालवालों ने कहा कि उसकी बहन के शव को खरकई नदी में फेंक दिया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गामा सिंह और उसके बेटे की निशानदेही पर शव को नदी से बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details