झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Seraikela News: 68 वर्षीय बुजुर्ग शख्स बीमारी से था परेशान, तंग होकर उठा लिया जानलेवा कदम - झारखंड न्यूज

सरायकेला में एक 68वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. बतया जा रहा है कि बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने यह कदम उठाया.

Old man committed suicide in Seraikela
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 3, 2023, 11:02 AM IST

सरायकेला: जिले में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली. घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला की है. मांझी टोला निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग कपिलदेव शाह ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को बुधवार सुबह हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः सरायकेला में ड्रग पैडलर भाई बहन गिरफ्तार, मोहम्मद साबिर हत्याकांड से भी जुड़ा है नाम

बीमारी से थे परेशानःबताया जा रहा है कि जिले के मांझी टोला नेताजी पथ निवासी 68 वर्षीय कपिल देव शाह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. अपनी बीमारी से तंग आकर उन्होंने मंगलवार देर रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वृद्ध कपिल शाह ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा है. जिसमें आत्महत्या का कारण अपनी बीमारी को बताया है.

परिजनों को बुधवार सुबह मिली जानकारीः घटना की जानकारी परिजनों को बुधवार सुबह हुई. जिसके बाद पुलिस इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

घटना से परिजन सदमे मेंःवृद्ध कपिलदेव शाह के द्वारा अचानक आत्महत्या किए जाने से परिवार वाले सदमे में हैं. परिजनों ने बताया कि वो काफी दिनों से बीमार थे, उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. लेकिन कभी भी बीमारी को लेकर वे परेशान नहीं थे परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात भोजन करने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए थे. तब तक आभास नहीं था कि वह यह कदम उठा सकते हैं. बता दें कि मृतक के पुत्र की आदित्यपुर में हार्डवेयर दुकान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details