झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में डॉ. अजय कुमार का स्वागत, कहा- क्षेत्रीय भाषाओं को जेएसएससी में शामिल करने की सीएम से करेंगे मांग - झारखंड कर्मचारी चयन आयोग

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्वोत्तर राज्य के कांग्रेस प्रभारी डॉ. अजय का सरायकेला में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो सीएम से मिलकर क्षेत्रीय भाषाओं को जेएसएससी में समायोजित करने की मांग करेंगे.

Northeast state Congress incharge Dr. Ajay Kumar welcomed by party workers in Seraikela
Northeast state Congress incharge Dr. Ajay Kumar welcomed by party workers in Seraikela

By

Published : Aug 29, 2021, 4:49 PM IST

सरायकेला: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा के प्रभारी बनाए गए है. डॉ अजय कुमार के सरायकेला पहुंचने पर जिला के आदित्यपुर स्थित दीप कॉम्प्लेक्स में सम्मेलन आयोजित कर उनका सम्मान किया गया. यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन बेसिक पॉलिटिक्स अपनाएं, जनता के बीच रहे और जमीन से जुड़कर रहेंगे तो सभी चुनाव में जीत पक्की होगी.

इसे भी पढ़ें- AICC में झारखंड कांग्रेस के नेताओं की बढ़ी पूछ, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल


पूर्वोत्तर राज्य के कांग्रेस प्रभारी डॉ. अजय कुमार रविवार को रांची जाने के क्रम में सरायकेला जिला पहुंचे. जहां डॉ. अजय कुमार का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. अजय कुमार ने कहा कि धारणा बन गई है कि चुनाव में धनबल से ही फतह हासिल की जा सकती है. लेकिन इसका सबसे बड़ा उदाहरण पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव है, जहां भाजपा जैसे धनबल पार्टी को भी तृणमूल पार्टी के सामने घुटने टेकने पड़े. डॉ. अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का काम करने के लिए जनता के बीच में जाना पड़ेगा नहीं तो कमरे में बैठकर राजनीति प्लान करने वालों का कुछ नहीं हो सकता.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार


दलगत आधार पर नहीं होंगे निकाय चुनाव
डॉ. अजय कुमार ने पत्रकारों की ओर से दलगत आधार पर निकाय चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर बताया कि राज्य सरकार आगामी नगर निगम के निकाय चुनाव को दलगत आधार पर नहीं कराने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकमत और एकजुट होकर चुनाव लड़ें.

नियोजन नीति में क्षेत्रीय भाषा हटाए जाने पर मुख्यमंत्री पर डालें मिलकर दबाव
राज्य सरकार की ओर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) में क्षेत्रीय परीक्षाओं में हिंदी, मगही, मैथिली, भोजपुरी भाषा को शामिल नहीं किए जाने के मुद्दे पर डॉ. अजय कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाषा और मां किसी भी व्यक्ति के लिए एक बराबर होती है. इस वजह से सभी भाषाओं का समान आदर होना चाहिए. उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं को हटाए जाने के मुद्दे को लेकर इन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संशोधन की मांग की है.

अजय कुमार ने कहा कि पार्टी इसे लेकर मुख्यमंत्री पर जरूर दबाव डालेगी ताकि फिर से इन भाषाओं को शामिल किया जाए. सरायकेला के आदित्यपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष छोटे राय किस्कु, जोनल प्रवक्ता सुरेश धारी, वरीय कांग्रेस नेता श्रीराम ठाकुर, इंटक प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी सीताराम सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details