सरायकेला:कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर की रोकथाम के उद्देश्य से जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में लगातार कार्रवाई कर रही है. आदित्यपुर स्थित प्राथमिक शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
सरायकेला: सरकारी अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, वैक्सीन के लिए घंटों इंतजार कर रहे लोग
सरायकेला के आदित्यपुर स्थित प्राथमिक शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र में कई दिनों से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज में बुधवार को मिले कोरोना के 47 नये संक्रमित मरीज, कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी
यूं तो स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से लोगों से सोशल डिस्टेंस अपनाने की बात कही जाती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है और लोग बेपरवाह होकर इकट्ठा हो रहे हैं. इसके अलावा गुरुवार को विशेष टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी अभी तक नहीं पहुंचे हैं. टीका लेने के लिए घंटों इंतजार में बैठे लोग अब वापस लौट रहे हैं. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कई स्कूल और बूथों पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. 25 अप्रैल तक लगातार एक बार फिर से विशेष टीकाकरण अभियान और कोरोना जांच अभियान की शुरुआत गुरुवार से की गयी, लेकिन निगम क्षेत्र के तकरीबन 23 टीकाकरण केंद्रों पर कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचे.