झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NIT का 10वां दीक्षांत समारोह, इसरो के चेयरमैन ने सफल छात्रों को किया संबोधित - नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

सरायकेला में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) का 10वां दीक्षांत समारोह हुआ. इस दौरान सफल विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट भी दिया गया. इसरो के चेयरमैन डॉ के सिवन ने कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े और स्टूडेंट्स को संबोधित किया.

nits-convocation-held-virtually-in-saraikela
NIT का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित

By

Published : Dec 20, 2020, 1:56 PM IST

सरायकेला: शनिवार को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की दसवीं वार्षिक दीक्षांत समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया. इस दौरान इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, इसरो के चेयरमैन डॉ के सिवन ने वर्चुअली जुड़े, उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- बिना अनुमति के डॉक्टर ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में क्यों दिया बयान: जेल प्रबंधन

पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थियों को दिया गया गोल्ड मेडल

कोविड-19 को लेकर पहली बार आयोजित वर्चुअल दीक्षांत समारोह में बीटेक के 556 छात्र, एमटेक के 186, एमसीए के 74, एमएससी के 50 समेत पीएसडी के 18 सफल छात्रों के बीच सर्टिफिकेट दिया गया. समारोह में सभी छात्र ऑनलाइन ही शामिल हुए. जबकि संस्थान के नए हीरक जयंती व्याख्यान कक्ष के स्मार्ट क्लासरूम में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान ओवरऑल टॉपर समेत ओवरऑल पोस्टग्रेजुएट को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए ,जबकि सभी ब्रांच के कुल 27 छात्रों को सिल्वर मेडल से नवाजा गया.

ऑनलाइन परीक्षाएं क्लास भी हो चुकी है आयोजित
वर्चुअल दीक्षांत समारोह में अंडर ग्रेजुएट के ओवरऑल टॉपर के रूप में सिद्धांत गुप्ता और पोस्ट ग्रेजुएट के ओवर टॉपर के रूप में रत्नेश कुमार को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. संस्थान में कोरोना काल के दौरान लगातार ऑनलाइन क्लास और परीक्षाएं भी आयोजित की जा चुकी है. जिसके बाद फाइनल सेमेस्टर के सफल छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details