झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला गोलीकांड मामले में आया नया मोड़, युवक ने गोली लगने की बात छुपाई, एक्सरे से हुआ खुलासा

सरायकेला के मांझी टोला में हुई गोलीबारी की घटना में चौकाने वाला तथ्य सामने आया है. घायल युवक ने अस्पताल में डॉक्टरों से गोली लगने की बात छुपा ली. एक्सरे में पता चला कि गोली उसके पेट में लगी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

फायरिंग
फायरिंग

By

Published : Jan 23, 2021, 1:51 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला में गुरुवार शाम गोलीबारी की घटना में घायल हुए युवक ने जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों को घटना की झूठी जानकारी दी. इधर इलाज के दौरान युवक के पेट के एक्स-रे के दौरान गोली पाए जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

बताया जाता है कि गुरुवार शाम माझी टोला में कुछ युवकों के बीच आपसी रंजिश में गोली चलने की घटना हुई, जिसमें जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र का रहने वाला कृष्णा कर्मकार घायल हो गया और गोली उसके पेट में जा लगी.

हालांकि इस घटना के बाद युवक बाल-बाल बच गया और उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, इधर घायल युवक ने पेट में चाकू लगने की बात कहकर डॉक्टरों से पूरे घटना को छुपाए रखा.

लेकिन शुक्रवार को जब घायल युवक के पेट का एक्सरे हुआ तो डॉक्टर सन्न रह गए. घायल युवक के पेट में गोली फंसे होने की बात सामने आई, जिसके बाद स्थानीय डॉक्टरों द्वारा आदित्यपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः एनकाउंटर में मारे गए नक्सली पुनई का शागिर्द अरविंद गिरफ्तार, पीएलएफआई का है सक्रिय सदस्य

आदित्यपुर पुलिस द्वारा गोली चलने की घटना को गोपनीय रखा गया, हालांकि पुलिस अधिकारी बताते हैं कि, आपसी विवाद में घायल हुए युवक ने बिना पुलिस को सूचना दिए खुद अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहा था, तभी मामले का खुलासा हुआ है. थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि युवक पर गोली चलाने वाले अन्य अपराधियों की पहचान हो गई है और जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details