झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: खो-खो संघ की नई टीम गठित, ग्रामीण खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना प्राथमिकता

सरायकेला में खो-खो संघ के वार्षिक आम सभा का आयोजन अरुणोदय क्लब में संपन्न हुआ. इस दौरान प्रदेश खो-खो संघ की उपाध्यक्ष आरती कुजूर की देखरेख में खो-खो संघ का नया अध्यक्ष रणवीर सिंह को मनोनीत किया गया.

प्रदेश खो-खो संघ, उपाध्यक्ष
प्रदेश खो-खो संघ, उपाध्यक्ष

By

Published : Jul 22, 2020, 9:22 PM IST

सरायकेला:जिला खो-खो संघ के वार्षिक आम सभा का आयोजन बुधवार को गम्हरिया स्थित आयोग कॉलोनी के अरुणोदय क्लब में संपन्न हुआ. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश खो-खो संघ की उपाध्यक्ष सह बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर मौजूद रही.

देखें पूरी खबर

खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा किया जाएगा प्रदान

जिला खो-खो संघ की ओर से आयोजित वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से खो-खो संघ का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान प्रदेश खो-खो संघ की उपाध्यक्ष आरती कुजूर की देखरेख में खो-खो संघ का नया अध्यक्ष रणवीर सिंह को मनोनीत किया गया. वहीं, अखिलेश्वर प्रसाद को सचिव और संरक्षक के रूप में एसएन सिंह और पूर्व विधायक अरविंद सिंह को चेयरमैन बनाया गया. इस दौरान जिला खो-खो संघ को सक्रिय करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान किए जाने संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित विधायक मथुरा महतो की नहीं कम हो रही चिंता, तीसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव

ग्रामीण खिलाड़ियों को दिलाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय पहचान

जिला खो-खो संघ के वार्षिक आमसभा में बतौर पर्यवेक्षक के रुप में शिरकत करने पहुंची. प्रदेश खो-खो संघ की उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से कई खो-खो खिलाड़ी आते हैं, जिनके पास सुविधाओं का घोर अभाव है. ऐसे में सरकार से समन्वय स्थापित कर जिला खो-खो संघ को सुविधाएं प्रदान कराई जाएंगी, ताकि ग्रामीण इलाके के इन खिलाड़ियों को खो-खो में अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिल सके.

बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन

आयोजित बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए नई कार्यकारिणी समिति में कई नए सदस्यों को जोड़ा गया. इस अवसर पूर्व विधायक सह संघ के चेयरमैन अरविंद सिंह ने खो खो के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि खो खो को विश्व स्तर पर पहचान बनाने में सरायकेला जिले का प्रयास जारी है. यहां के बच्चों ने इस खेल को पहचान देकर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि नयी कमेटी से जिले में खेल का विकास होगा और खो खो एसोसिएशन की पहचान बनेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details