झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंटक के नए प्रदेश अध्यक्ष का सरायकेला में स्वागत, कमेटी में जोड़े गए नए सदस्य - झारखंड इंटक नेता राकेश्वर पांडेय का सरायकेला में स्वागत

झारखंड प्रदेश इंटक के नए कमेटी का बीते दिनों विस्तार किया गया है. जिसमें नया प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को बनाया गया है. पदभार संभालने के बाद सरायकेला में नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया गया. इस दौरान इंटक से सैकड़ों नए सदस्यों को जोड़ा गया.

New state president of intuc welcomed in Seraikela
इंटक नेता का स्वागत

By

Published : Jul 1, 2020, 3:58 AM IST

सरायकेला: झारखंड प्रदेश इंटक के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मजदूर नेता राकेश्वर पांडे का सरायकेला औद्योगिक नगरी में अभिनंदन किया गया. इस मौके पर समारोह आयोजित कर नए प्रदेश अध्यक्ष का लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ने सैकड़ों युवाओं को इंटक से जोड़ा.

झारखंड प्रदेश इंटक के नए कमेटी का बीते दिनों विस्तार किया गया है. जिसमें नया प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को बनाया गया है. इधर प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद सरायकेला के औद्योगिक आदित्यपुर नगर में प्रदेश अध्यक्ष और इंटक के कमेटी का अभिनंदन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने सैकड़ों युवाओं को इंटक से जोड़ा और मजदूर हितों को लेकर आगे अभियान चलाए जाने का भी घोषणा की. झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने इस मौके पर कहा कि लॉकडाउन के बाद सरायकेला के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की स्थिति और दयनीय हो गई है, जबकि सरकार की घोषणा और वादे जमीनी हकीकत से दूर हैं. ऐसे में इन मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंटक की ओर से राज्य स्तर पर अभियान चलाकर मजदूरों को उनका हक और अधिकार दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन सरकार के 6 महीने पूरे, कोरोना काल में सरकार ने क्या-क्या किए काम

कार्यक्रम में प्रदेश इंटक के महासचिव और ऑल इंडिया पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह भी मौजूद रहे, जहां इन्होंने इंटक से जुड़े युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें मजदूरों के आवाज बंद कर लड़ने हमेशा तैयार रहने को कहा. इस मौके पर संगठन से जुड़े युवाओं का हौसला भी बढ़ाया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details