झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, कृषि कानून पर जताया विरोध - नक्सलियों ने कृषि कानून पर जताया विरोध

सरायकेला के तिलका चौक के पास नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. जिसमें उन्होंने कृषि कानून के विरोध किया है, उन्होंने इसकी आड़ में कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने की बात कही है.

posterbaji
नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

By

Published : Oct 27, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 6:56 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग के पास स्थित तिलका चौक के पास से मंगलवार को सुबह नए कृषि कानून के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा पोस्टर साटे जाने का मामला सामने आया है, बताया जाता है कि स्थानीय लोगों द्वारा आज सुबह सड़क किनारे कलवर्ट समेत पेड़ों पर नई कृषि नीति विरोध करते हुए भाकपा माओवादी संगठन द्वारा पोस्टर बाजी की गई थी.

भाकपा माओवादी संगठन द्वारा साटे गए पोस्टर में नई कृषि कानून की आड़ में कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने और इसे षड्यंत्र करार दिया गया. इधर पोस्टर साटे जाने की जानकारी सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी पोस्टरों को हटाया, हालांकि इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा पोस्टर मिलने की बात से साफ इनकार किया गया है.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उत्कृष्टता केंद्रों की शुरुआत की, आदिवासी कल्याण के काम पर रहेगा फोकस



कुछ दिन पूर्व ही कुचाई थाना क्षेत्र में भी भाकपा माओवादी संगठन द्वारा पोस्टर बाजी की गई थी. इधर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र से सटे इन इलाकों में शरारती तत्वों द्वारा भी भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 6:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details