झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया दावा, मुठभेड़ के बाद कमजोर पड़ा नक्सलियों का दस्ता - झारखंड न्यूज

जिले के कुचाई थाना अंतर्गत लुदू बेडा जंगल में विगत 16 जनवरी को हुए  पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई थी. पुलिस एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि नक्सलियों का दस्ता मुठभेड़ के बाद कमजोर हो गया है.

पुलिस ने किया दावा

By

Published : Feb 4, 2019, 8:09 PM IST

सरायकेलाः जिले के कुचाई थाना अंतर्गत लुदू बेडा जंगल में विगत 16 जनवरी को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई थी. पुलिस एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि नक्सलियों का दस्ता मुठभेड़ के बाद कमजोर हो गया है.

पुलिस ने किया दावा

जिला प्रशासन ने मासिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. जिसमें उपायुक्त छवि रंजन के बीते एक महीने में किए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा पेश किया. साथ ही वार्ता में एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार विगत16 जनवरी को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत के बाद से नक्सली कमजोर पड़ गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से कुचाई क्षेत्र में लगातार पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान और एलआरपी चलाया है.

एसपी की मानें तो इस मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सली को उसके सहयोगियों ने जंगल में दफना दिया था. कमजोर पड़े नक्सली इस बात की भनक नहीं होने देना चाहते ताकि पुलिस के आगे उनका दस्ता कमजोर ना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details