सरायकेला: जिला पुलिस की ओर से जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र को वन स्टॉप सेंटर के रूप में विकसित किए जाने की योजना बनाई जा रही है. इस कड़ी में जिला पुलिस ने रविवार को झारखंड स्थापना दिवस को अलग अंदाज में मनाया.
ये भी पढ़ें-चतरा के बाद लातेहार में एनआईए की दबिश, टेरर फंडिंग मामले में केस दर्ज
एसपी मोहम्मद अर्शी के नेतृत्व में आला अधिकारियों की एक टीम ने नक्सल प्रभावित कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत राय सिंदरी गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास किया. जिला पुलिस ने घोर नक्सल प्रभावित कुचाई थाना क्षेत्र के सभी समस्याओं को दूर करने के लिए वन स्टॉप सेंटर को विकसित करने का निर्णय लिया है. जहां ग्रामीणों से संबंधित समस्याओं को जिला पुलिस की ओर से संबंधित पदाधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही उन समस्याओं के निराकरण के लिए भी प्रयास होंगे.