झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदूषण कम करने के लिए चलेगा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम, एक्शन प्लान कमेटी होगी गठित

प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए वन्य पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग लगातार प्रयासरत है. इसी के मद्देनजर शहरों से प्रदूषण कम करने के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम चलेगा. इसके लिए एक्शन प्लान कमेटी का गठन किया जाएगा.

national clean air program will run to reduce pollution in seraikela
प्रदूषण कम करने के लिए चलेगा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम

By

Published : Mar 18, 2021, 8:04 AM IST

सरायकेला:वन्य पर्यावरण-जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेश पर शहरों से अब प्रदूषण की मात्रा कम करने की कवायद तेज की जाएगी. दरअसल, विभाग के नेशनल ग्रीन क्लीन प्रोग्राम के तहत एक्शन प्लान कमेटी का गठन कर प्रदूषण की मात्रा कम की जाएगी. ताकि शहरों से प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-फिजा में घुलता जहरः स्पंज प्लांट्स से निकलने वाले धुंए से जनजीवन प्रभावित, विभाग मौन


डीसी के नेतृत्व में बनेगी कमेटी

भारत सरकार के वन-पर्यावरण जलवायु मंत्रालय के निर्देश पर कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर शहर में सबसे पहले नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत एक्शन प्लांट कमेटी का गठन किया जाएगा. जिसके बाद डीसी के नेतृत्व में जिलास्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष डीसी होंगे. इसके साथ ही कमेटी में बतौर सदस्य के रूप में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अलावा सिविल एसडीओ, जिला खनन पदाधिकारी, डीएफओ और स्थानीय निकाय के पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा.


प्रदूषण मानक के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग
कंपनियों की ओर से उत्पादन के दौरान वायुमंडल में उत्सर्जन के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए कंपनी में स्थापित प्रदूषण कंट्रोल डिवाइस 24 घंटे कार्य कर रहा है या नहीं इसकी निगरानी ऑनलाइन सर्वर से जोड़कर की जा रही है. प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ विभाग सख्ती बरत रहा है. कोल्हान प्रमंडल प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कंपनियों में प्रदूषण कंट्रोल डिवाइस लगाए गए हैं, जो लगातार प्रदूषण नियंत्रण की मात्रा को मापता है. ऐसे में कंपनी की ओर से यदि तय मानकों से अधिक उत्सर्जन किया जाता है, तो उन्हें ऑनलाइन मॉनिटरिंग के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है और तय मानकों को पूरा नहीं करने वाले उद्योगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details